JOBS: फ्ल‍िपकार्ट में इंटर्नशिप का मौका साथ ही सैलरी भी

 


ई-कॉमर्स कंपनी फ्लि‍पकार्ट ने एक इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्‍चपैड (Launchpad) की शुरुवात की है, जो 45 दिनों का है।   इंटर्नशिप मे छात्रों को मौका दिया जायेगा और  सैलरी भी दी जाएगी। प्रति दिन छात्रों को 500 रुपये तक की सैलरी प्राप्‍त हो सकती है.

Flipkart ने सप्‍लाई चेन विभाग के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं। दरअसल, कंपनी ने आ रहे त्‍योहारी सीजन को देखते हुए Big Billion Days sale के लिये यह इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्‍च किया है। इस इंटर्नशिप के जरिये कंपनी, छात्रों को फील्‍ड से संबंधित अनुभव कराएगी।


सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट अमितेश झा ने कहा कि आने वाले त्योहर के दिनो में छात्रों को कार्य करने का अनुभव प्राप्‍त हो सकता है, जिसके बाद सप्‍लाई चेन सेक्‍टर में उनकी दिलचस्‍पी बढ़ेगी। Flipkart ने कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस के गाइडलान्‍स GOI का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करने के साथ ही छात्रों को हैंड सैनीटाइजर और आरोग्‍य सेतू ऐप को अपने साथ रखना होगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने